Rajasthan CM Bhajanlal: राजस्थान में नई बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह (Bhajanlal Oath Ceremony) होने जा रहा है। शपथ ग्रहण से पहले राजस्थान के नए सीएम भजनलाल ने पहले माता-पिता के पैर (CM Bhajanlal first washed the feet of his parents) धोए। इसके बाद संत मृदुल कृष्ण शास्त्री (Saint Mridul Krishna Shastri) के पैरों में झुककर आशीर्वाद (CM Bhajanlal took blessings) लिया.राजस्थान को आज 14वां मुख्यमंत्री (Rajasthan new cm) मिल जाएगा। आज सीएम भजनलाल शर्मा और दो उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी (Diya Kumari) व प्रेमचंद बैरवा (Prem Chand Bairwa) शपथ लेंगे। इस समारोह में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे.
#RajasthanCMbBajanlalSharmaOathCeremony #RajasthanCMBhajan #CMBhajanlaltookblessingsfromparents #CMBhajanlalparents
~HT.97~PR.85~ED.105~